स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा मामला: डमी केंडिडेट बिठा कर परीक्षा पास कराने वाले दम्पति गिरफ्तार

0
39
School Lecturer (Hindi) Recruitment Exam Case
School Lecturer (Hindi) Recruitment Exam Case

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए डालू राम मीणा और उसकी पत्नी मौसम मीणा को स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा पास कराने के मामले में गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने खुद की पत्नी मौसम मीणा को भाभी रेखा मीणा के लिए डमी कैंडिडेट बनाकर टीचर भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा में बैठाया था। जिस के कारण आरोपी रेखा मीणा परीक्षा में पास हुई और नौकरी पर लगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि डालूराम मीणा एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में खुद के जगह दूसरे को डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा में पास हुआ और एसआई बन गया था। एसओजी ने सबसे पहले डालू राम मीणा को ही गिरफ्तार किया था। आरोपित ने खुद की पत्नी मौसम मीणा (31) निवासी ठेकडा पुलिस थाना महवा जिला दौसा हाल तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धेणुओं की ढाणी, भैरू नगर, ओस्तरा, भोपालगढ़ जोधपुर को भाभी रेखा मीणा के लिए स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा में बिठाया था।

इस प्रकार मौसम मीणा द्वारा अपनी जेठानी रेखा मीणा के स्थान पर स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठ कर परीक्षा दी थी। जिस से रेखा मीणा की नौकरी लगी। इस केस में पुलिस टीम ने आज डालू और मौसम मीणा को गिरफ्तार किया हैं। वहीं रेखा मीणा की तलाश की जा रही हैं।

इस कार्रवाई में इनकी रही विशेष भूमिका

स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा मामला में डमी कैंडिडेट बिठा कर परीक्षा पास कराने वालों को पकड़ने में पुलिस निरीक्षक बच्चू सिंह,हेड कांस्टेबल नरेश सिंह, राजेन्द्र कुमार ,कांस्टेबल विनोद कुमार, रविन्द्र सिंह (चालक) और महिला कांस्टेबल शिवरी देवी वृत कार्यालय भोपालगढ जोधपुर की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here