राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार

0
173

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में मनचले बैंक मैनेजर को राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छेड़छाड़ के काम में ली जाने वाली स्कूटी बरामद की है।

डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि हीरापथ मानसरोवर निवासी दीपक कुमार वर्मा (33) प्राईवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है कि वो 25 अगस्त की सुबह लाइब्रेरी जा रहीं थी। इसी दौरान स्कूटी सवार ने उसे पीछे से टक्कर मारी और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को थप्पड़ मार दिया। राहगीरों की भीड़ जमा होती आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान कर स्कूटी नंबरों के आधार पर उसे दबोच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here