एरिया डोमिनेशन अभियान: 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने किया 185 लोगों को गिरफ्तार

0
97

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले के 13 थानों की पुलिस ने रविवार सुबह 5 बजे से एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए 185 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (डीसीपी)के निर्देशन में 50 टीमें बनाई गई। जहां इन टीमों में 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस सर्च से बदमाशों ने एक बार फिर से खौफ पैदा हुआ है।

50 टीमों में शामिल 200 पुलिस अधिकारियों ने दिया कार्रवाई को अंजाम

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (डीसीपी) राजर्षि राज ने बताया कि राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य अपराधियों में डर आमजन में विश्वास को ध्यान में रखकर जिले में सक्रिय—वांछित अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए सभी थाना अधिकारियों के निर्देश दिए थे।

थाना अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ थाना क्षेत्रों में रह रहे अपराधियों एवं बदमाशों के खिलाफ सुबह ही एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई एक साथ की। जिले की कुल 50 टीमों में शामिल 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने थाना क्षेत्रों में स्थित 100 से अधिक ऐसे ठिकानों पर दबिश दी जहां पर अपराधी बदमाशी रहते हैं।

100 से अधिक ऐसे ठिकानों पर दबिश 185 को गिरफ्तार किया

पुलिस टीमों के सर्च एवं चैकिंग के दौरान अपराधियों ने छिपकर भागने की कोशिश की जिनको पहले से तैयार पुलिस टीम ने पकड़ा। इस कार्यवाही में आर्म्स, एनडीपीएस, आबकारी, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जघन्य अपराधों में वांछित कुल 24 अपराधी, स्थाई वारंटी 30, अन्य सामान्य प्रकरणों के 17, धारा 170 बीएनएसएस में 99 अपराधी गिरफ्तार किए। 15 हिस्ट्रीशीटर को चैक किया गया। आबकारी एक्ट में 10, आरएनसी एक्ट में 3, कुल 13 एफआईआर दर्ज कर 185 को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here