ब्रेक फेल होने से कॉलेज छात्राओं से बस पलटी: 6 से अधिक छात्राएं घायल

0
76

जयपुर। किशनगढ़ के रेनवाल थाना इलाके में सोमवार सुबह कॉलेज की छात्राओं से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 6 से अधिक छात्राएं चोटिल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और निजी वाहनों से घायल छात्राओं को हिंगोनिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रामजीपुरा–खेड़ी सड़क मार्ग पर सुबह 9 बजे तेज बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी। इस दौरान छात्राओं से भरी बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई । इस हादसे में 6 से अधिक छात्राओं को चोट आई। जिन्हे नजदीकी हिंगोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सभी ने राहत कार्य शुरु किया। हादसे की जानकारी मिलते ही रेनवाल पुलिस और जोबनेर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे गए और हालातों का जायजा लिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और वहां भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश से रामजीपुरा -खेडी सड़क मार्ग पर फिसलन हो गई है और इसी बीच बस के ब्रेक फेल हो गए। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here