बारिश में बस्ती उजाड़ने पहुंचे कर्मचारी, उपमुख्यमंत्री ने लगाई फटकार

0
278

जयपुर। राजधानी में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। अतिवृष्टि से पक्के मकानों से भी पानी टपक रहा। सडक़ किनारे झोपड़-पट्टी लगाकर रहने वालों की जान सांसत में है। ऐसे में जेडीए विद्याधरनर क्षेत्र में बसी बस्तियों को उजाडऩे के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गया। लोगों ने बारिश का हवाला देकर मोहलत मांगी तो जेडीए अधिकारी-कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में जन अधिकार समिति जयपुर प्रांत एवं घुमंतु उत्थान न्यास के प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर विद्याधर नगर क्षेत्र की घुमंतु बस्तियों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के मामले में ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बारिश के मौसम में ये लोग बेघर हो गए तो सिर छिपाने की भी जगह नहीं मिलेगी। ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने तुरंत ही प्रशासन को फटकार लगाई और निर्देश दिए कि बस्तियों को हटाया न जाए तथा शीघ्र समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि बजट सत्र में दिया कुमारी द्वारा घुमंतु समाज के लिए 25 हजार पट्टों की घोषणा की गई थी। उसी के तहत इन बस्तियों का पुनर्वास कर पट्टे वितरित किए जाएं। प्रतिनिधि मंडल में जन अधिकार समिति जयपुर प्रान्त के सह संयोजक राकेश बिड़ावत, हीरा लाल गाडियां लोहार, सुन्दर लोहार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here