सिंधी सेंट्रल एसोसिएशन जवाहर नगर ने किया अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन

0
286

जयपुर। सिंधी सेंट्रल एसोसिएशन जवाहर नगर के अध्यक्ष रतन ऐलानी ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। उन्होंने विजय वाधवानी को महासचिव ,मुरली मनोहर मोरवानी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। मुकेश साध,महेश कलवानी,नरेंद्र लक्खी,तुलसी त्रिलोकानी,चंद्र वरयानी, लधाराम जयचंदानी को मुख्य संरक्षक, तुलसी संगतानी,टीटू तनवानी को मुख्य सलाहकार, मातृ शक्ति अध्यक्ष मती चंचल लक्खी को नियुक्त किया गया । निदेशक मंडल में सुरेश जयचंदानी, रमेश हरपलानी, प्रदीप मेठवानी,गणेश राजपाल, मनोहर राजानी, टीकम दास खटवानी, राजकुमार खटवानी नियुक्त किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here