शातिर नकबजन को पुलिस ने धर-दबोचा, दो लाख रुपये कीमत की दो एलईडी जब्त

0
173
The police nabbed the clever burglar
The police nabbed the clever burglar

जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से नकबजनी के दौरान चुराई गई दो एलईडी भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार चुराई गई एलईडी की बाजार कीमत दो लाख रुपये आंकी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर ) करन शर्मा ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन शुभम गंगवाल निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई दो लाख रुपये कीमत की दो एलईडी भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है जो नशे की लत को पूरा करने के लिए सूने मकान और स्कूल सहित अन्य जगहों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है।

आरोपित ने अपने दो साथी मोटी सिंह और गोपी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस अन्य दो साथियों की तलाश कर ही है और वहीं पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here