जयपुर। विद्यायकपुरी थाना इलाके में होटल में ठहरे प्रेमी-प्रेमिका के बीच एक अन्य युवक की चैंट को लेकर विवाद हो गया। प्रेमिका के मोबाइल फोन के वाट्सएप्प पर दूसरे युवक की चैट देख प्रेमी आग -बबुला हो गया और नाराज होकर होटल से बाहर निकल गया। अवसाद में आई प्रेमिका ने होटल में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी।
थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि मामला 27 अगस्त का है। डीडवाना -कुचामन की रहने वाली 26 वर्षीय युवती अपने प्रेमी अभिवन के चार साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से सम्पर्क में आई थी। जिसके बाद दोनो में बातचीत होने लगी और दोनो रिलेशन शिप में आ गए। 27 अगस्त को दोनो थाना इलाके में स्थित एक होटल में आकर ठहरे।
29 अगस्त को अभिनव ने युवती के मोबाइल पर किसी अन्य युवक की चैट देखी। जिसकी शिकायत अभिनव ने युवती के परिजनों से भी की। विवाद होने के बाद दोनेा होटल से बाहर निकले और अभिनव सिगेरट पीने के लिए होटल से बाहर चला गया। तभी युवती वापस होटल में आई और दुसरी चॉबी लेकर रुम का कमरा खोला। अंदर जाने के बाद युवती ने पंखे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
नहीं मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे बाद अभिनव होटल पहुंचा और काफी देर तक दरवाजा बजाता रहा। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने होटल प्रशासन को मामले की जानकारी जिसके बाद खिड़की से देखने के बाद युवती पंखे से लटकी दिखाई दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। लेकिन मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
युवती के भाई ने लगाया उकसाने का आरोप
पुलिस ने बताया कि युवती के भाई ने अभिनव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक के साथ उसकी बहन रिलेशनशिप में थी। युवक उसे परेशान करने लगा था। वह धमकाने के साथ ही ब्लैकमेल करता था। जिसके कारण बहन ने युवक से ब्रेकअप भी कर लिया था। लेकिन अभिनव आए दिन उसे परेशान कर रहा था। जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।




















