108 कुण्डीय सर्वार्थ सिद्धि महायज्ञ का आयोजन

0
140
Yagya
Yagya

जयपुर। दुर्गापुरा स्थित राजस्थान गौ सेवा संघ के तत्वावधान में श्री कृष्ण तुलसी-गौ पूजन एवं 108 कुंडीय सर्वार्थ सिद्धि महायज्ञ शुक्रवार सुबह महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी के सानिध्य में संपन्न हुआ। यज्ञ का संचालकन गौभक्त श्री गोपाल शरण महाराज ने वैद-मंत्रों उच्चारण से किया। इस पावन अवसर पर महायज्ञ में आहुति देने वाले सभी 108 यजमानों को इंडोनेशिया से मंगाए गए साधक -पूरित एवं अभिमंत्रित पंचमुखी रुद्राक्ष भेंट स्वरुप दिए गए। इसी दौरान गो-सेवा के लिए अपना विशेष योगदान देने वाले राजस्थान की प्रमुख हस्तियों का भी सम्मान किया गया।

महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी ने महायज्ञ को लेकर बताया कि सृष्टि के प्रारंभ में प्रजापति ने यज्ञ सहित मनुष्यों और देवताओं को उत्पन्न कर कहा – इस यज्ञ से तुम अपनी वृद्धि करो, क्योंकि यही तुम्हारी सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाला है।यज्ञ केवल अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन-संरचना का मूल है। इसके लाभ व्यापक हैं। इस तरह के यज्ञ से संतान, स्वास्थ्य, धन और सुख की प्राप्ति होती है, पापों का क्षय और पुण्य की वृद्धि होती है। साथ ही ग्रहदोष शांति और बाधाओं के निवारण के लिए भी इसका विशेष महत्व है।

देश की 108 गौशालाओं में भी होंगे ऐसे यज्ञ

बताया जा रहा है कि देशभर की 108 गौशालाओं में इसी प्रकार के महायज्ञ आयोजित किए जाएगे। इस तरह के आयोजन से वरिष्ठजनों और युवाओं की टीम समाज को जागरुक करेंगी जिसमें हर गौशाला स्वावलंबी बनेगी और हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे। यह महायज्ञ केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि तुलसी की महिमा, गौमाता की कृपा, वेद-मंत्रों की दिव्यता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम है।इस पावन अवसर पर जयपुर की धरती शांति, समृद्धि और सद्भाव का संदेश देगी, और भारत की सनातन परंपरा को नई शक्ति प्रदान करेगी।

समाज के प्रबुद्ध जनों की सहभागिता

इस महायज्ञ में राजनीति, कला-संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, विधि और चिकित्सा जगत से जुड़े प्रबुद्धजन तथा समाज के अनेक भक्त आहुति देंगे। यह आयोजन न केवल व्यक्तिगत समृद्धि, बल्कि समाज और राष्ट्र के कल्याण का संदेश देगा। इसके अलावा आयोजन में शामिल होने वालों का साधु-संतों का आशीर्वाद भी मिलेगा। प्रसिद्ध भजन मंडलियां मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । वहीं गौ-भक्त धर्म परायण जनता को गौ-माता की और तुलसी पूजन की प्रेरणा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here