जयपुर। दिगम्बर जैन धर्मावलंबी आज सबसे बड़ा पर्व अनन्त चतुर्दशी भक्ति भाव से मनाएंगे। इस मौके पर मंदिरों में दशलक्षण समापन कलश होगे साथ ही दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के चल रहे दशलक्षण महापर्व में उत्तम ब्रह्मचर्य लक्षण आयोजित किया जाएगा।
अभादि जैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शहर के 250 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में हजारों श्रद्धालु निराहार रहकर उपवास करेंगे। प्रात: भगवान की पूजा-अर्चना के बाद बारहवें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जाएगा। जिसके पश्चात मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया जाएगा ।



















