प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम से जुड़कर राजस्थान भाजपा ने बनाया कीर्तिमान: मदन राठौड़

0
129
Rajasthan BJP has created a record by joining Prime Minister Narendra Modi's
Rajasthan BJP has created a record by joining Prime Minister Narendra Modi's "Mann Ki Baat" program: Madan Rathore

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा ऐतिहासिक रूप से राज्य के 31 हजार 125 बूथों पर एक साथ सुनकर एक अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान भाजपा ने न केवल संगठन की शक्ति का प्रदर्शन किया, बल्कि प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में भी स्थापित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य प्रदेश टोली द्वारा निरंतर जारी है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय टीम के साथ-साथ जिला, मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ के कार्यकर्ताओं ने आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सरल ऐप पर रिकॉर्ड अपलोड करने की प्रक्रिया में भी लगातार नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मोतीलाल मीणा, प्रदेश समन्वयक विनय शर्मा, सभी संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी, तथा बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। भाजपा, राजस्थान निरंतर संगठन की जड़ों को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने बताया कि प्रदेश के सभी 44 जिलों में मन की बात कार्यक्रम को श्रवण किया गया। इनमें पाली जिले में शत प्रतिशत बूथों पर इस कार्यक्रम को श्रवण किया गया। वहीं 44 जिलों में से 28 जिलों में 50 फीसदी से अधिक बूथों पर श्रवण किया गया। पाली के सभी 1699 बूथों इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाली के बाद जालौर, बांसवाड़ा, अजमेर देहात जिले में 95 फीसदी से अधिक बूथों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here