अनंत चतुर्दशी : गणपति विसर्जन पर उमड़ा आस्था का सैलाब

0
241
Anant Chaturdashi: A wave of faith surged on Ganesh Visarjan
Anant Chaturdashi: A wave of faith surged on Ganesh Visarjan

जयपुर। अनंत चतुर्दशी पर आज राजधानी जयपुर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । शहरभर के पंडालों और घरों से झूमते-नाचते भक्त गणपति बप्पा को विदाई देने तालाबों तक पहुंचें । गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस तू जल्दी आ के गगनभेदी जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा ।जलमहल झील, मावठा, सागर, चंदलाई बांध सहित कृत्रिम तालाबों में गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । विसर्जन यात्राएं ढोल-नगाड़ों, गुलाल और आतिशबाजी मराठी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते श्रद्धालु भक्ति गीतों पर थिरकते हुए माहौल को और भक्तिमय बना दिया । गणपति को मोदक और छप्पन भोग अर्पित कर भावुक विदाई दी गई ।

पंडालों में पूजन-अर्चन के साथ विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं । सी स्कीम स्थित जयपुर महाराष्ट्र मंडल की और से विराजमान गणपति बप्पा की श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पुष्पांजलि अर्पित की। सोसायटी के सभी लोगों ने सामूहिक आरती की । आरती से पूर्व गणपति की नजर उतार कर गणेश वंदना की गई। यहां आयोजन में महाराष्ट्र की मराठा संस्कृति साकार हो गई ।

कृत्रिम तालाब में गणपति बप्पा का जयकारों के साथ विर्सजन किया । इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा और दरबार का सामान मुंबई से मंगवाया गया कई गणपति पांडालों में वृंदावन से आए कलाकारों ने धार्मिक नाट्य मंचन किया । विभिन्न आवासीय सोसायटियों में विराजमान किए गए गणपति बप्पा का विशेष पूजन अर्चन कर विसर्जन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here