ज्ञान और संस्कार का केंद्र बनेगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ: भजन लाल शर्मा

0
435
Shri Parshuram Gyanpeeth will become the center of knowledge and culture: Bhajan Lal Sharma
Shri Parshuram Gyanpeeth will become the center of knowledge and culture: Bhajan Lal Sharma

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन की ओर से मानसरोवर में नवनिर्मित परशुराम ज्ञानपीठ ज्ञान और संस्कार का केन्द्र बनेगा। भजन लाल शर्मा शनिवार को परशुराम ज्ञानपीठ के उद्घाटन के बाद नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में आयोजित ब्राह्मण समाज के महासंगम को संबोधित कर रहे थे। भजन लाल शर्मा ने कहा कि विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वावलंबन, स्किल डेवलपमेंट का केंद्र बनाकर विप्र फाउंडेशन ने समाज को एक अनुपम सौगात दी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे युवाओं के मन में कुछ करने की लगन होती हैं, मगर परिवार की परिस्थितियों के कारण वे सपने साकार नहीं कर पाते। लेकिन यह केन्द्र उनके सपने को साकार करेगा। उन्होंने इस केंद्र को और अधिक विकसित करने और गांव के कमजोर लोगों की सहायता कर मुख्यधारा में लाने का आह्वान किया। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के सभी जोन के अध्यक्षों एवं अन्य ने मुख्यमंत्री को माल्यार्पण, शॉल, दुपट्टा और भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया।

इससे पूर्व विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को आधुनिक युग का भागीरथ संबोधित करते हुए कहा कि इनके आने से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इन्होंने ईआरसीपी योजना को मूर्त रूप दिया। ओझा ने कहा कि भजन लाल शर्मा के राज में बेटियों को पढ़ने के लिए माता-पिता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जयपुर में विप्र फाउंडेशन उनकी कोचिंग की व्यवस्था करेगा।

बोले वक्ता कमजोर का दें साथ:

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने विप्र की परिभाषा देते हुए कहा कि वि का अर्थ है- विद्वान और प्र का अर्थ है प्रज्ञावान। हमें विद्वान और प्रज्ञावान दोनों ही बनना है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण कभी भय पैदा नहीं करता वह तो एकता को जन्म देता है। ब्राह्मण विश्व बंधु है। वह सबको साथ लेकर चलता है। हमारा किसी से वैर नहीं है। गोपाल शर्मा ने श्री परशुराम ज्ञानपीठ की छत पर सोलर प्लांट के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की।

हरियाणा के विधायक जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने देश भर के ब्राह्मण समाज को प्लेटफार्म दिया है। आज देश भर में विप्र समाज की शाखाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक मतभेद भुलाकर एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए। महाराष्ट्र आर्थिक विकास मंडल के अध्यक्ष आशीष दमोले ने कहा कि राजस्थान से प्रेरणा लेकर महाराष्ट्र में विप्र समाज के भवन बनाए जाएंगे। डूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत, राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा एवं अन्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य सहित अनेक वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत गौ ऋषि प्रकाश दास महाराज के राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भजनोत्सव से हुई। जिसने वातावरण को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम के दौरान हो रहे भगवान परशुराम के जयकारों ने माहौल में जोश बनाए रखा।

मातृ शक्ति-युवाओं में दिखा अपार उत्साह

विप्र फाउंडेशन की ओर से शिप्रा पथ मानसरोवर में शनिवार को हुए श्री परशुराम ज्ञानपीठ के सेवार्पण समारोह में में शामिल होने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। जहां महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहनकर लोकगीत गाती हुईं आयोजन स्थल पहुंची। वहीं युवाओं की अलग-अलग टोलियों ने एक ही रंग की वेशभूषा में भगवान परशुराम के जयकारों के साथ और विप्र फाउंडेशन का लाल ध्वजा लेकर प्रवेश किया।

प्रदेश के अलग-अलग अंचल से आए विप्र बंधुओं ने रंग-बिरंगी पगड़ी से अनेकता में एकता का संदेश दिया। कई उत्साही युवा भगवान परशुराम का अस्त्र परशु लेकर आयोजन स्थल पहुंचे। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के कारण पशु को अंदर लाने की इजाजत नहीं मिली। कार्यक्रम के शुभारंभ के समय सभी ने खड़े होकर विप्र प्रार्थना की जिसमें सभी के मंगल की कामना की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here