जयपुर में अनन्त चतुर्दशी पर नीब करौरी बाबा की पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन

0
125

जयपुर। अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर अनोखी धाम सेवा समिति, पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर की ओर से नीब करौरी बाबा महाराज की पुण्यतिथि पर विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर बाबा के चरणों में श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी, गौरव मारवाह, मुकेश पारिक, निशांत मिश्रा, रोहित चौहान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इसके बाद शाम 6 से 7 बजे तक ‘एक शाम बाबा के नाम’ का आयोजन हुआ, जिसमें भजनों और भक्ति गीतों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शाम 7 बजे से 7:30 बजे तक महाआरती और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इसके बाद 7:30 से 7:45 बजे तक बच्चों ने बाबा को आदरांजलि स्वरूप सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शाम 7:45 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।

समिति अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि बाबा की कृपा से यह धाम भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना है और हर वर्ष अनन्त चतुर्दशी पर विशेष आयोजन होते हैं। वहीं समिति के प्रतिनिधि गौरव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एकजुट कर बाबा की शिक्षाओं और आदर्शों को स्मरण करना है। नइस अवसर पर समिति ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया था। पूरा परिसर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया और वातावरण “बोलो नीब करौरी बाबा की जय” के जयघोष से गूंज उठा।

नन्ने-मुन्नों बालक -बालिका की बाबा के समक्ष नृत्य की प्रस्तुति

अनोखी धाम मंदिर में नीब करौरी बाबा की पुण्य तिथि के अवसर पर कॉलोनी के सैकड़ो बच्चों ने बाबा के समक्ष नृत्य की प्रस्तुति देकर उन्हे रिझाने का प्रयास किया। मंदिर समिति की ओर से बालक -बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुति के लिए अलग से स्टेज बनाया गया। जिसमें बालक-बालिका ने बाबा के मधुर भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

चार से पांच हजार भक्तों ने ग्रहण की भोजन प्रसादी

निर्मल तिवारी ने बताया कि इस विशाल आयोजन में मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी निवासी समेंत आसपास के करीब चार से पांच हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

दो पक्तियों में भोजन वितरण का कार्य

इस विशाल भंडारे में सभी श्रद्धालुओं को स्टॉल के माध्यम से खाने का वितरण किया गया। जिसमें दो पक्तियों में भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। बीच में स्टॉल लगाकर दोनो तरफ लाईने लगाई गई। जिसमें एक लाइन पुरुषों को तथा दूसरी लाइन महिलाओं की थी। सभी श्रद्धालुओं ने लाइन में लग कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here