सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे छह जुआरी गिरफ्तार

0
62
Six gamblers arrested for gambling in public places
Six gamblers arrested for gambling in public places

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने मौके से पचास हजार रुपए की जुआ राशि भी जब्त की हैं। सभी गिरफ्तार आरोपित हरमाड़ा थाना इलाके में अलग-अलग जगहों पर बैठ कर जुआ खेलते थे। इस दौरान कई लोग इन लोगों को जुआ में पैसा हारते और जीतते देख रहे थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे पवन कुमार (36),लोकेश प्रजापत उर्फ लाला (35), पारस कुमार (29),गणेश प्रजापत (32) ,सुखाराम उर्फ ओमप्रकाश और योगेश (28)को गिरफ्तार किया है। और उनके पास से 50 हजार रुपए जब्त किए। हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here