एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई : जानलेवा हमला-तोड़फोड़ और धमकी के मामले में एक साल से फरार बदमाश पकड़ा

0
203
A miscreant who was absconding for a year in a case of murderous attack, vandalism and threat was caught
A miscreant who was absconding for a year in a case of murderous attack, vandalism and threat was caught

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीस हजार के इनामी बदमाश विरेन्द्र कुमार उर्फ बबली पुत्र हवा सिंह जाट निवासी जागुवास थाना बहरोड सदर जिला कोटपूतली बहरोड को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी करीब सवा साल से फरार चल रहा था। जिसकी खैरथल तिजारा जिले की मुण्डावर थाना पुलिस को तलाश थी। टीम ने लगातार कई दिनों तक रैकी कर बहरोड़ थाना इलाके में आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी संगठित आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसका पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी बबली जाट के खिलाफ बहरोड़ और हरियाणा के नांगल चौधरी थाने में 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, जानलेवा हमला, अपहरण, वसूली, धमकी और मारपीट के गंभीर अपराध शामिल हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एम एन ने बताया कि टीम को वांछित बदमाश वीरेंद्र कुमार उर्फ बबली के बारे में इनपुट मिले, इसके बारे में टीम ने कई दिनों तक रैकी कर आसूचना संकलित की।


फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तारी

रविवार को टीम को पुख्ता सूचना मिली कि बबली जाट अपने निजी वाहन से मुण्डावर मोड़ से बहरोड़ की ओर जा रहा है। पीछा होने का आभास होते ही आरोपी बहरोड़ के कुंड रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में घुस गया। उसी दौरान कांस्टेबल सुधीर कुमार उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो आरोपी ने मोबाइल से अपने 3-4 साथियों को बुलाने का प्रयास किया, जिससे अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया।

फिर भी कांस्टेबल सुधीर ने अकेले ही बहादुरी दिखाते हुए आरोपी से भिड़ंत की। इस बीच कांस्टेबल मनोज कुमार भी वहां पहुंच गए और दोनों ने मिलकर बबली जाट को काबू में कर लिया। कुछ ही देर बाद थाना बहरोड़ पुलिस टीम भी मौके पर आ गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। जिसे बाद में खैरथल तिजारा जिले की मुण्डावर थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

कार–बाइक से आए गैंग ने सरपंच परिवार पर की थी अंधाधुंध फायरिंग

11 अप्रैल 2024 को सोडावास निवासी सरपंच सीमा देवी के पति सरजीत चौधरी ने मुण्डावर थाना में शिकायत दी थी कि आज कार और बाइक पर आए 8-9 बदमाशों ने उनके घर पर हथियारों से हमला कर अंधाधुंध फायरिंग की, मेरा नाम जीतू खुर्मपुर कह बाहर खड़ी हुई गाड़ी पर भी 3-4 गोलियाँ चलाईं। परिवादी ने बबली जाट, शशि पंडित, मनोज फौजी, राकेश जाट और तीन चार अन्य के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि यह उस पर तीसरा हमला है। पहले भी सोडावास बस स्टैंड पर दो दुकानों को लेकर इनके द्वारा मुझ पर हमला किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में की गई इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ कांस्टेबल मनोज कुमार और सुधीर कुमार की विशेष भूमिका रही वही थाना बहरोड के एएसआई रामनिवास, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल विशंभर दयाल और राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here