जयपुर। मुहाना थाना इलाके में बाइक पर आए बदमाशों ने झपट्टा मारकर घर के बाहर गेट पर खड़ी महिला के गले से सोने की चेन तोड़ फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई वंदना ने बताया कि मुहाना के राधा निकुंज फर्स्ट में रहने वाली रीना माथुर (46) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह घर के मेन गेट पर खड़ी होकर किसी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो लड़के तेजी से आए। पीछे से आकर बदमाशों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली।
शोर मचाकर पीछा करने पर दोनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से गलियों में फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी करवाने के साथ वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। पुलिस ने पीड़ित महिला रीना माथुर की शिकायत पर चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कर बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
ऑटो में सवार एक महिला की चेन टूटी
वहीं बजाज नगर थाना इलाके में ऑटो सवार एक महिला की चेन लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा हा है कि ऑटो से उतरने के बाद महिला को चेन गायब मिली और महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ऑटो चालक मौके से चला गया। पीड़ित ने वारदात के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी एसआई कविता ने बताया कि अनीता शर्मा (50) पत्नी हरिमोहन निवासी कल्याणी निवास हीरापुरा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह ऑटो में बैठ कर जा रही थी। इसमें पहले से दो महिलाएं बैठी थीं, उतरने के दौरान पता चला कि गले में पहनी हुई चैन गायब है। जब तक समझ आता तब तक ऑटो चालक मौके से निकल चुका था
पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित से मिली जानकारी के बाद जांच शुरू कर दी हैं।




















