जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में स्पोर्टस एकेडमी संचालक द्वारा 13 वर्षीय नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस संबंध में करणी विहार थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपित एकेडमी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि करणी विहार की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी तेरह वर्षीय बेटी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है और स्पोर्टस सीखने के लिए एक एकेडमी में जाती है। रोज की तरह वह एकेडमी में स्पोर्ट्स सीखने के लिए गई थी। आरोप है कि एकेडमी के संचालक ने अकेला पाकर नाबालिग स्कूल छात्रा से गलत हरकत की।
छेड़छाड़ करने पर विरोध कर छात्रा ने जैसे-तैसे आरोपी एकेडमी संचालक से खुद को छुड़वाया। नाबालिग पीड़िता ने घर लौटने पर परिजनों को आपबीती सुनाई। एकेडमी संचालक की करतूत का पता चलने पर नाबालिग पीड़िता को लेकर उसकी मां थाने पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















