जयपुर। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नदी-नाले और बांध-तालाब ओवरफ्लो होते जा रहे है। रविवार को जयपुर सहित करीब 20 शहरों में हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के माउंट आबू में साढ़े 6 इंच दर्ज की गई। डूंगरपुर और जालोर में सोमवार को भारी बारिश के अलर्ट के चलते कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। पाली में गणपति विसर्जन करने गए दो युवक बांडी नदी में बह गए। भीलवाड़ा के शाहपुरा में कार बह गई।
एक युवक की डूबने से मौत हो गई, दूसरे ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। अजमेर के नसीराबाद में दो मंजिला जर्जर मकान रविवार तड़के भरभरा ढह गया। वहीं, नसीराबाद-नांदला मार्ग पर बनी रपट पर वैन बह गई। उसमें सवार लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। सिरोही में एक जीप नदी में गिर गई। जीप में सवार व्यक्ति ने कूदकर जान बचाई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंंक, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, जालौर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, राजसमंद सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना वेल मार्क लो तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है व दक्षिण पश्चिम राजस्थान व आसपास के गुजरात के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से पिछले 24 घंटो में दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। रविवार को जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर व आसपास के जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई। शेष कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में केवल हल्की-मध्यम बारिश हुई।
भारी बारिश की गतिविधियां बाड़मेर, जालोर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं 8 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है तथा शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। शनिवार को राज्य में जालौर के सांचौर में सबसे अधिक 210 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बीसलपुर बांध के 8 गेट खोलकर 108180 क्यूसेक पानी की निकासी बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। हालांकि रविवार को सुबह के मुकाबले शाम को पानी की आवक में कमी आई है।
सुबह 8 गेट खोलकर 132220 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी जो कि शाम को घटकर 108180 क्यूसेक रह गई। सुबह 6 गेट तीन मीटर और दो गेट दो-दो मीटर खोले गए थे। शाम को चार गेट 2 और दो गेट 3 मीटर खोलकर पानी की निकासी जा रही थी। दिनभर धूप छाया, शाम को बारिश जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे। इस दौरान सूरज की बादलों के बीच से आंख मिचौली चलती रही। धूप-छाया के चलते दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शाम को चार बजे बाद जयपुर में तेज गर्जना और हवा के साथ मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में करीब 6 मिमी बारिश दर्ज की गई। 8 सितम्बर को भी बारिश का यह दौर जयपुर में देखने को मिल सकता है।




















