राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का सराहनीय मानवीय कदम

0
91

जयपुर। नदबई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरौली छार के निवासी अजय चौधरी का हाल ही में जयपुर में करंट लगने से असमय निधन हो गया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नदबई से पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना स्वयं अजय चौधरी के निवास स्थान पहुंचे। अवाना जी ने दिवंगत अजय चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत की माताजी सतवीरी सिकरवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि भेट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह मदद परिवार के दुःख को कम तो नहीं कर सकती, लेकिन कठिन समय में संबल अवश्य देगी।

गौरतलब है कि 14 वर्ष पूर्व पिता साया हटने के बाद घर की जिम्मेदारी स्वयं अजय पर थी और वह जयपुर में कैफे में नौकरी कर छोटे भाई और मां का खर्चा चला रहा था लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने पूरा गांव दुखी है। अवाना ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

गांव के लोगों ने पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के इस मानवीय कदम की सराहना की और कहा कि उनकी संवेदनशीलता एवं सहयोग की भावना आमजन के लिए प्रेरणास्रोत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here