परकोटे में जर्जर इमारतों को लेकर निगम सख्त: 23 जर्जर भवनों को तुरंत खाली करने के निर्देश

0
73
Corporation is strict about dilapidated buildings in the park
Corporation is strict about dilapidated buildings in the park

जयपुर। परकोटे में जर्जर भवनों को लेकर निगम सख्त एक्शन ले रहा है। आमजन की जान माल की परवाह करते हुए हेरिटेज निगम प्रशासन की ओर से लगातार वार्डो में मुनादी कराई जा रही है। जिसका असर रविवार को आमजन में भी देखने को मिला है। जर्जर इमारतों में रहने वाले बाशिंदों में स्वत ही मकानों को खाली कर दिए। वहीं, जिन लोगों के पास रहने को स्थान नहीं है, उनके लिए निगम की ओर से अस्थाई रहने की सुविधा भी दी जा रही है।

वहीं, रविवार को किशन पोल जोन क्षेत्र में 23 भवन मालिकों को तुरंत मकान खाली करने के नोटिस दिए है। नोटिस पार अमल नहीं करने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। सुभाष चौक इलाके में एक भवन के जर्जर हिस्से को निगम की इंजीनियरिंग विंग ने गिरा दिया है। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा की मॉनिटरिंग में जर्जर भवनों के पुनः निरीक्षण के निर्देश दिए है। आयुक्त ने रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश दिए है।

निगम की ओर से मुनादी, जर्जर भवनों से दूर रहे, संवेदनशील इमारत के बारे में निगम प्रशासन को दें सूचना

इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि किशनपोल जोन इलाके में सबसे ज्यादा जर्जर इमारत चिन्हित किए गए है। ऐसे में निगम के अधिकारी लगातार शहर में निरीक्षण कर रहे है और जर्जर भवनों से लोगों को दूर रहने के लिए साथ ही निगम प्रशासन को तुरंत सूचित करने के लिए कहा जा रहा है। रविवार को जोन उपायुक्त की ओर से कुल 23 जर्जर इमारत को तुरंत खाली करने के लिए नोटिस दिया है। इसके बाद भी अगर भवन मालिक नोटिस पर अमल नहीं करता है तो निगम की ओर से मामला दर्ज करा भवन को ध्वस्त किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here