जयपुर। श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के तत्वावधान में संत अमरनाथ महाराज के सानिध्य में 4 अक्टूबर को होने वाले श्री हनुमान चालीसा सामूहिक 108 पाठ कार्यक्रम का निमंत्रण जयपुर आराध्य श्री गोविंद देव जी को दिया गया। पुजारी मानस कुमार गोस्वामी ने कार्यक्रम के पोस्टर की विधिवत पूजन कर विमोचन किया, इस दौरान समिति के दिनेश मित्तल, भागचंद वर्मा, कैलाश कुमावत , महेश बम्ब रमेशचंद विजयवर्गीय , राधेश्याम बेराठी, योगेन्द्र निखरा, अनुज कुमावत, बिरदी चंद कुमावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।