जयपुर। वैशाली नगर स्थित, स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में पर्यावरण संरक्षण जागृति के निमित्त एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर प्रांगण में पूज्य संतों के दिव्य सानिध्य में अनेक भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वृक्ष पूजन कर पर्यावरण के प्रति अपनी श्रद्धा एवं संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर वृक्ष को जीवन का आधार मानते हुए उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में ज्योति कुमार ( मठ, मंदिर संपर्क प्रमुख, हिन्दू अद्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन ) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले कर आयोजन में भी सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन संतों के आशीर्वचन और सभी द्वारा वृक्षारोपण के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर अक्षरधाम मंदिर से जुड़े हरि भक्त सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन कर परिक्रमा की।