जयपुर। आदिति एसोसिएट्स ने अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यालय परिसर में प्रथम वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर बीमा जगत से जुड़े 50 से अधिक पार्टनर्स और 50 से अधिक क्लाइंट्स ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आदिति एसोसिएट्स, बीमा जंक्शन के साथ मिलकर कार्य कर रही एक अग्रणी बीमा परामर्शदाता संस्था है।
बीमा जंक्शन के सीईओ हिम्मत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “आदिति एसोसिएट्स ने बीमा परामर्श क्षेत्र में अल्प समय में ही अपनी अलग पहचान बनाई है और वर्तमान में लगभग 2 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम प्रतिवर्ष कर रही है।”
आदिति एसोसिएट्स के सीईओ शिवराज घिया ने बताया कि वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर संस्था से जुड़े प्रत्येक पार्टनर को एक विशेष किट भेंट की गई। साथ ही हर उस पॉलिसी लॉग-इन पर, जो कार्यक्रम स्थल पर की गई, तत्काल सरप्राइज गिफ्ट भी प्रदान किया गया।
संस्था की सफलता में निम्न सलाहकारों का विशेष योगदान रहा संभव खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, अवधेश गुप्ता, अंकुर जैन, आशीष गौतम, श्याम सुंदर खंडेलवाल, विष्णु जायसवाल, दीपक गुप्ता, वीना वासनंदनी, मनीष जैन, सुनील गंगवानी, सेजल और पूजा। आदिति एसोसिएट्स ने केवल एक वर्ष में बीमा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि सही दिशा और समर्पण के साथ सफलता निश्चित है।




















