जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त एक चोरी की बाइक भी बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं जिन के खिलाफ वाहन चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूटने वाले मोबाइल लूटेरे 24 वर्षीय सोहेल अख्तर व 32 वर्षीय सलमान उर्फ सुलेमान को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित रामगंज इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए दो मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।