जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने आदर्श नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक शातिर चेन स्नैचर को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित चेन,पर्स—मोबाइल स्नेचिंग की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने आदर्श नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले शातिर स्नेचर 32 वर्षीय वाहिद अली उर्फ फाम निवासी गलता गेट जयपुर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित वाहिद अली उर्फ फाम जो चैन, पर्स व मोबाइल स्नैचर का अपराध करने का आदि है। आरोपी पूर्व में भी जयपुर शहर में चैन, पर्स व मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों का अंजाम दे चुका है व नशे का आदि है।
गिरफ्तार आरोपी वाहिद अली उर्फ फाम ने पूर्व में बनी पार्क, अशोक नगर , मालवीय नगर , जवाहर नगर में एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है।आरोपी वारदात करने से पहले मदाक पदार्थ का सेवन करके नशे में वारदात को अंजाम देता है। वारदात करते समय राह चलती महिलाओं से चैन, पर्स व मोबाइल छीना झपटी में मारपीट करने से भी पीछे नहीं हटता है । आरोपी से पूछताछ जारी है,जिससे अन्य वारदात खुलने की संभावना है।