जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन और अन्य निषिद्ध सामग्री मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां जेल प्रशासन की ओर से रविवार को अचानक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल के वार्ड नंबर 6, 9 और 11 से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इनमें दो एंड्रॉयड और दो कीपैड फोन शामिल हैं। इसके अलावा डाटा केबल, जर्दे की पुड़िया सहित अन्य निषिद्ध सामग्री भी पकड़ी गई। जिसके मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। तलाशी के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि जेल प्रहरी धर्मवीर सिंह ने राजस्थान प्रिजन्स एक्ट (संशोधन 2015) की धारा 42 के तहत मामला दर्ज करवाया है कि जेल प्रशासन की ओर से अचानक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल के वार्ड नंबर 6, 9 और 11 से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें दो एंड्रॉयड और दो कीपैड फोन शामिल हैं। इसके अलावा डाटा केबल, जर्दे की पुड़िया सहित अन्य निषिद्ध सामग्री भी पकड़ी गई। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये मोबाइल फोन जेल के अंदर कैसे पहुँचे और उन्हें कौन इस्तेमाल कर रहा था।