जयपुर। सेज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पचास लाख रुपये के तेल चोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि सेज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये के तेल चोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे 20 वर्षीय जसवंत सिंह उर्फ शिवराज उर्फ शिवा और 25 वर्षीय हरिसिंह उर्फ हरीश उर्फ बैटिंग राजा को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित जवाजा जिला ब्यावर के रहने वाले है।
जिन्होंने 13 अक्टूबर 2024 को एक ट्रक में भरे 2 हजार 450 तेल के पीपे चोरी किए थे और जिनकी कीमत पचास लाख रुपये थी। पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए 980 तेल के पीपे बरामद कर चुकी है और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनो ही आरोपित इसके बाद से ही फरार चल रहे थे।