जयपुर। महर्षि अरविंद विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस साप्ताहिक आयोजन का समापन सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। साप्ताहिक कार्यक्रमों के दौरान मॉडल प्रतियोगिता समेत अन्य आयोजन हुए, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
रक्तदान शिविर के अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. भारत पाराशर ने फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं का अभिन्न हिस्सा एवं स्वास्थ्य के रीढ़ की हड्डी बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजत मालोत ने विद्यार्थियों को प्रेरक संबोधन दिया और फिजियोथेरेपी को भविष्य की स्वास्थ्य सेवा का अहम स्तंभ बताया। फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ.साएमा कादरी ने वक्ताओं का स्वागत आभार जताया।