अष्टमी तिथि के श्राद्व पक्ष पर गायत्री परिवार करवाएंगा पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ

0
92
On the Shraadh Paksha of Ashtami Tithi, Gayatri Parivar will conduct Pitru Pushti Gayatri Maha Yagya
On the Shraadh Paksha of Ashtami Tithi, Gayatri Parivar will conduct Pitru Pushti Gayatri Maha Yagya

जयपुर। श्राद्व पक्ष की अष्टमी तिथि को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गोविंद देवजी मंदिर में स्थित कार्यालय के सामने रविवार 14 सितम्बर को प्रात पौने 8 से 10 बजे तक पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ हवन की सामग्री भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिनके परिजनों की अष्टमी तिथि का श्राद्व है वो घर से एक मुट्ठी काते तिल, जौ साबुत चावल ला सकते है।

इस सामग्री से पितृ गणों को विशेष आहुतियां दिलाई जाएगी। जिन लोगों का 14 सितम्बर को जन्मदिन या विवाह दिवस है, उनका यह संस्कार हवन के साथ कराया जाएगा। पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए पंजीयन कराना आवश्यक है। श्रद्धालु 9983672288 , 9928822778 पर अपना निशुल्क पंजीयन करवा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here