श्री खोले के हनुमान मंदिर में ग्यारह सितम्बर से गूंजेगी श्री राम कथा

0
67
Shri Ram Katha will be heard in Shri Khole's Hanuman temple from 11th September
Shri Ram Katha will be heard in Shri Khole's Hanuman temple from 11th September

जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में ग्यारह सितम्बर से नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। यह कथा मानस कथा व्यास संत मुरलीधर महाराज के मुखारविंद से प्रस्तुत की जाएगी।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। संत मुरलीधर महाराज पूर्व में भी यहां कथा सुना चुके हैं, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है।

कथा आयोजन के लिए श्री खोले के हनुमानजी को आयोजक बनाया गया है। मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए वॉटर प्रूफ टेंट और कई एलसीडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here