जयपुर। साईबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी का मामला दर्ज होने के महज पांच दिन में तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों का पीछा कर अनन्त जिला सिवान बिहार से शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि परिवादी ने साईबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि व्हाटस एप्प पर उसके पास एपीके फाईल आई थी और फिर उसे ओपन करने पर खाते का एक्सेस आरोपियों के पास चला गया। जिसके बाद उसके खाते से साढ़े सात लाख निकल गए। मामला दर्ज होने के बाद साईबर पुलिस ने साईबर ठगों के खाते की डिटेल प्राप्त की। जिसके बाद तकनीकी सहायता के आधार पर विशेष साइबर पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा कर मुरैना जिला सिवान (बिहार) से साइबर ठग जुनैद अहमद पुत्र नजीर अहमद ग्राम कोल्हुआ दरगाह सिवान (बिहार) निवासी व मोहम्मद साहिल पुत्र इरशाद अहमद जिला सिवान ,बिहार निवासी को दबोच लिया।
तरीका-ए- वारदात
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शातिर साइबर ठग व्हाट्स एप्प के जरिए एपीके फाईल भेजते थे। जिसे ऑपन करने के साथ ही फोन का एक्सेसे लेकर बैंक खातों से पैसे आगे अन्य खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
साईबर पुलिस की अपील
साईबर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है व्हाटसएप्प पर एपीके फाईल ,शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट तथा इनकम टैक्स ,ईडी ,सीबीआई ,कस्टम आदि अधिकारी बनकर वीड़ियों कॉल करके डरा धमकार कोई रुपयों की डिमाण्ड करता है तो घबराए नहीं तुरंत इसकी सूचना क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराए। इसी के साथ इसकी घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना या साइबर पुलिस को दे।




















