श्राद्ध पक्ष में कथाओं की धूम

0
62

जयपुर। छोटीकाशी में श्राद्ध पक्ष में भागवत और राम कथाओं के आयोजन परवान पर है। श्रद्धालु पितृ ऋण से उऋण होने के लिए कथा का श्रवण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा रोड जामडोली की चिकित्सा सागर कॉलोनी में बुधवार को व्यासपीठ से अरुण कृष्ण पाराशर ने विभिन्न प्रसंगों का श्रवण कराया।

इस मौके पर कैलाश चंद्र शर्मा, फूल सिंह, रामेश्वर, फतेह सिंह, सुभाष मिश्रा, जोगेन्द्र मित्तल, मुकेश शर्मा, राकेश मिश्रा, विष्णु शर्मा सहित समस्त कॉलोनीवासियों ने भागवतजी की आरती उतारी। आचार्य अरुण कृष्ण पाराशर ने कहा कि मृत्यु जीवन का अटल सत्य है। जन्म के साथ ही मृत्यु सुनिश्चित हो जाती है। इसलिए मृत्यु से डरना नहीं चाहिए। मृत्यु नए जन्म का शुभारंभ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here