जयपुर। श्री राधे राधे सेवा परिवार, जयपुर का 20वां वार्षिकोत्सव एवं विराट श्री श्याम भजन रसगंगा का आयोजन 13 सितंबर को शाम 7 बजे से चांदपोल बाजार के प्राचीन श्री रामचंद्रजी मंदिर में श्याम भजन संध्या के रूप में किया जाएगा। प्रभु श्रीराम के मंदिर में श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष प्रतीक गोयल ने बताया कि आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
बुधवार को प्रथम पूज्य गणेश जी को निमंत्रण दिया गया। भाजपा ने चंद्र मनोहर बटवाड़ा, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष श्याम गोयल, महामंत्री चेतन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अमित टाक एवं अन्य उपस्थित थे।
ये करेंगे श्याम प्रभु का गुणगान:
भजन संध्या में कोलकाता के निहाल ठकराल, धमाल किंग मनीष घीवाल, महेश परमार, अविनाश शर्मा, अभिषेक खंडेलवाल अपनी मधुर वाणी एवं नवीन रचनाओं के माध्यम से श्रीश्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करेंगे।