शिखा मल्होत्रा का बयान: बिग बॉस 19 पर कड़ी टिप्पणी

0
107
Shikha Malhotra's statement: Strong comment on Bigg Boss 19
Shikha Malhotra's statement: Strong comment on Bigg Boss 19

मुंबई। जैसे-जैसे बिग बॉस 19 आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे विवाद भी तेज हो रहे हैं। इसी बीच चर्चा में आई हैं अभिनेत्री और नर्सिंग ऑफिसर शिखा मल्होत्रा, जिनका हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में शिखा ने कई कंटेस्टेंट्स पर खुलकर अपनी राय दी और खेल की दिशा पर सवाल उठाए।

फरहाना पर तीखा वार

शिखा ने फरहाना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक महिला होकर नीलम को “2 पैसे की और 2 कौड़ी की औरत” कहना बेहद आपत्तिजनक है। इतना ही नहीं, फरहाना ने बाकी घरवालों को भी अपमानजनक बातें कहीं और वरिष्ठ प्रतिभागी कुनीका को “फ्लॉप अभिनेत्री–फ्लॉप वकील” तक कह डाला।

नेहल–बसीर की जोड़ी पर तंज

नेहल को लेकर शिखा का कहना है कि वह बार-बार सिर्फ “औक़ात नहीं है” जैसे डायलॉग दोहराती रहती हैं। वहीं, बसीर और नेहल मिलकर अनावश्यक मुद्दे खड़े करते हैं, जिससे खेल का माहौल और भी नकारात्मक हो जाता है।

अभिषेक के समर्थन में उतरीं

टास्क की बात करते हुए शिखा ने साफ कहा कि अभिषेक ईमानदारी से खेलता है, लेकिन नेहल और बसीर जानबूझकर उसे टारगेट करते हैं। यहाँ तक कि नेहल उस पर महिला कार्ड खेलकर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं, जिसे शिखा ने “अनुचित रणनीति” बताया।

कुनीका–तान्या की दूरी पर प्रतिक्रिया

शिखा ने यह भी कहा कि शो की अनुभवी प्रतिभागी कुनीका धीरे-धीरे तान्या से दूरी बनाती दिख रही हैं, जो घर की राजनीति की ओर इशारा करता है।

वाइल्ड कार्ड एंट्री की अटकलें

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर शिखा के बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चाएँ और तेज हो गई हैं। कोविड काल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सेवा देने वाली शिखा ने बिना वेतन अस्पताल में काम किया, उस दौरान कोविड और स्ट्रोक जैसी चुनौतियों का सामना किया और फिर लंबी जंग के बाद खुद को संभाला। शायद यही कारण है कि आज भी वह सही–गलत पर बेबाकी से अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटतीं।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here