कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड के बाद अपहरण का प्रयास

0
142

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में एक परिचित ने कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ कर उसके अपहरण का प्रयास किया। पीड़िता ने घटना की जानकारी घर पहुंच आने परिजनों को दी। जिसके गुस्साए परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी परिचित के खिलाफ छेड़छाड़ व जबरन कार में बैठाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया की कोटखावदा निवासी 20 वर्षीय युवती का आरोप है की वह एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करती है। सुबह करीब 9 बजे वह कॉलेज जाने के लिए निकली थी। रास्ते में एक कार सवार बार-बार आगे-पीछे होकर उसका पीछा कर रहा था। रास्ते में आरोपी परिचित ने कार आगे लगाकर उसे रोक लिया। उसके साथ छेड़छाड़ कर जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को जाने से मारने की धमकी दी।

जिसके बाद राहगीरों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। भीड़ जमा होती देख आरोपी कार से फरार हो गया। परिजनों को सूचना मिलने के बाद उन्होने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी। लेकिन पुलिस के हाथ कोई फिलहाल कोई सफलता नहीं लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here