वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना: 14 सितंबर को हरिद्वार, वाराणसी और सारनाथ जाएगी विशेष ट्रेन

0
242

जयपुर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष ट्रेन रविवार, 14 सितम्बर को पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जवाई बांध रेलवे स्टेशन से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होकर यह ट्रेन पाली, जोधपुर होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ पहुंच्रेगी।

ट्रेन में आठ जिलों से कुल 676 यात्री सवार होंगे। इस यात्रा में जोधपुर जिले के 350, पाली जिले के 100 और जवाई बांध से 226 वरिष्ठ नागरिक सहित कुल 676 यात्री सम्मिलित होंगे। जवाई बांध रेलवे स्टेशन से सिरोही जिले के 106, जालोर के 120, पाली मारवाड़ जंक्शन से अपराह्न 2:30 बजे पाली जिले के 100, भगत की कोठी, जोधपुर रेलवे स्टेशन से सायं 4 बजे पांच जिलों के 350 वरिष्ठजन सवार होंगे। इनमें जोधपुर जिले के 120, जैसलमेर के 40, फलोदी के 40, बाड़मेर के 100 तथा बालोतरा जिले के 50 यात्री शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here