जयपुर। भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी (RCM) आरसीएम ने अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी “रूपांतरण यात्रा” की शुभारंभ करने जा रही है। यह 17,000 किलोमीटर लंबी यात्रा देशभर के गाँवों और शहरों से होकर गुज़रेगी और 25 भव्य आयोजनों के माध्यम से स्वास्थ्य, सेवा और संस्कार का संदेश फैलाएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह यात्रा डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, थायरॉइड और कोलेस्ट्रॉल जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाएगी और ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देगी जो इन्हें रोकने में सहायक हैं।
आरसीएम के चेयरमैन तिलोक चंद छाबड़ा ने कहा, “यह यात्रा सिर्फ 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य का रोडमैप भी है। हमारा सपना है कि हर भारतीय स्वस्थ, आत्मनिर्भर और मूल्यों से परिपूर्ण जीवन जिए।”
मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा के अनुसार यह यात्रा देशभर के युवाओं, महिलाओं और नागरिकों को उनका जीवन बदलने का अवसर देगी। उन्होंने कहा, “आरसीएम केवल एक व्यापार नहीं, बल्कि एक जन-अभियान है।”
सीईओ मनोज कुमार ने कहा- “एफएमसीजी और स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रॉडक्ट से लेकर फैशन और लाइफस्टाइल तक, आरसीएम के प्रॉडक्ट्स गर्व से ‘मेड इन इंडिया’ है और उच्च मानकों का पालन करते हुए बनाए जाते है। रूपांतरण यात्रा के माध्यम से हम करोड़ों लोगों तक पहुँच कर उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं, व आरसीएम द्वारा पहले से बनाए गए सकारात्मक प्रभाव को और आगे बढ़ाते हुए स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहते हैं।”