जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाने इलाके में जहरखुरानी की वारदात कर दंपती को नशीली लस्सी पिलाकर बेहोश कर जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। दंपती प्राइवेट बस से उत्तर प्रदेश जा रहा था। इस दौरान बस में ही बैठे दो लोगों ने बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया। दंपती स्लीपर बस में ही बेहोश मिलने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों को चार दिन बाद होश आए और फिर जयपुर लौटने पर थाने में मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मनीराम ने बताया कि जहरखुरानी की वारदात जयसिंहपुरा खोर के द्वारकापुरी निवासी किशन सिंह (36) और उसकी पत्नी प्रियंका देवी (33) के साथ हुई। जो दंपती रविवार रात ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल से उत्तर प्रदेश जाने के लिए प्राइवेट बस में चढ़े थे। बस में जगह नहीं मिलने पर स्लीपर में बैठे 2 लोगों ने 400 रुपए किराया लेकर उन्हें बैठा दिया।
इसके बाद भाई साहब और बहनजी कहकर बातचीत करने लगे। रास्ते में मीठी-मीठी बात करने के दौरान दोनों ने लस्सी पीने को दी। लस्सी पीने के कुछ देर बाद ही बेहोशी आने लगी। स्लीपर से नीचे उतरने की कोशिश करने पर मुंह पर हाथ रखकर कुछ सुंघाया। इस दौरान उन्होंने जेब में रखे 1.50 लाख रुपए, पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, कानों के झुमके और उनके दो मोबाइल लूट लिए। बेहोश होने पर स्लीपर के अंदर छोड़कर चले गए।
बस के स्लीपर में बेहोश मिलने पर उन्हें अनजान व्यक्तियों ने आगरा अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में करीब 3-4 दिन इलाज चलने के बाद दोनों को होश आया। होश आने पर जयपुर पहुंच कर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जहर खुरानी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।