निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने से एक मजदूर की मौत

0
160

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 7वीं मंजिल पर बिल्लियां बांधते समय पैर फिसलने से नीचे गिरा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक के जीजा की शिकायत पर लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज किया गया है।

जांच अधिकारी एएसआई छुट्टन लाल ने बताया कि हादसे में पश्चिम बंगाल के कोच निवासी तपस राय (37) की मौत हो गई। वह बजाज नगर के बरकत नगर में किराए से रहता था। पिछले कुछ दिनों से वह अक्षय पात्र मंदिर के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में बल्लियां बांधने का काम कर रहा था और गुरुवार की दोपहर को निर्माणाधीन बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर बिल्लियां बांध रहा था।

पैर फिसलने के कारण वह निर्माणाधीन बिल्डिंग से नीचे जमीन पर आकर गिरा। साथी मजदूरों ने लहूलुहान हालत में तपस को जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाने में मृतक तपस के जीजा नारायण भौमिक ने ठेकेदार की लापरवाही के चलते मौत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here