जहर खुरानी की वारदात का पर्दाफाश :ज्यूस में नशीला पदार्थ मिलाकर सवारियों से लूटपाट करने वाला गिरफ्तार

0
174
Poisoning incident exposed
Poisoning incident exposed

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने जहर खुरानी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशे की गोलियों सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सजीव नैन ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी परिवादी किशन सिंह अपनी पत्नी प्रिंयका के साथ आगरा जाने के 11 सितम्बर को घर से निकला था।

ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल से वो स्लीपर बस में चढ़े । लेकिन सीट नहीं मिलने पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने चार सौ रुपए किराया लेकर उन्हे अपने स्लीपर में बिठा लिया। जिसके बाद बदमाशों ने नशीली लस्सी पिलाकर उन्हे बेहोश कर दिया और जेब में रखे 15 हजार रुपए और प्रिंयका के गले में पहना हुआ सोने का मंगल सूत्र,चांदी की पायल, कानों के झूमके ,बाली ,चांदी की चैन खोल ली और बेहोशी की हालत में स्लीपर में छोड़कर फरार हो गए।

तीन -चार बेहोशी की हालत में आगरा के अस्पताल में रहे भर्ती

आगरा पहुंचने के बाद बस स्टाफ और अन्य यात्रियों ने बेहोशी की हालत में उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर तीन -चार दिन बेहोशी की हालत में उनका उपचार चलता रहा। होश में आने के बाद पीड़ित दम्पति ने आपबीती अस्पताल प्रशासन को सुनाई। अस्पताल प्रशासन की मदद से पीड़ित दम्पति जयपुर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सीसीटीवी फुटेज से किया डिटेन

मामला दर्ज होने के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी ने विशेष टीम का गठन कर ट्रांसपोर्ट नगर से गुजरने वाली बसों चालकों से पूछताछ शुरु करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने शकील (35) पुत्र हेतम अहमद बरालोकपुरा,इटावा (उत्तर प्रदेश) निवासी को डिटेन कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के डिब्बे से जूस के पाउच ,नींद की गोलियां बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आरोपी आगरा जाने वाली स्लीपर बस में सवार होकर यात्रियों को नशीला जूस ,लस्सी आदि पिला कर लूट की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी अभी तक ऐसी ही दर्जन लूट को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपी के दूसरे साथी संजय जाटव की तथा गिरोह के अन्य लोगों की तलाश करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here