जयपुर। करधनी थाना इलाके में कैफे में ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली महिला का आरोप है कि 10 सितम्बर की रात करीब 11 बजे परिचित दो लड़कों ने उसकी 14 वर्षीय बेटी के मोबाइल फोन पर मैसेज किया और मिलने का झांसा देकर उसे घर से बाहर बुलाया। जिसके बाद दोनो उसे बहला- फुसलाकर अपने साथ एक कैफे में ले गए। कैफे में जाकर दोनो लड़कों ने नाबालिग को अपने अन्य दो दोस्तों के हवाले कर दिया।
जिसके बाद एक बदमाश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों के चुगंल से मुक्त होने के बाद नाबालिग जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी माँ को दी। गुस्साई मां ने पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
धोखे से होटल में ले जाकर नाबालिग से छेड़छाड़
करणी विहार थाना इलाके परिचित ने नाबालिग को मिलने का झांसा देकर होटल में बुलाया और नश करवा कर उसके साथ छेड़छाड़ की। नाबालिग ने जब आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो उसने नाबालिग को धमकाना शुरु कर दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होने नाबालिग को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया । पुलिस बयानों के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी हवासिंह ने बताया कि करणी विहार इलाके में रहने वाली महिला का आरोप है कि शुक्रवार को परिचित युवक ने नाबालिग बेटी को मिलने का झांसा देकर होटल में बुलाया और जबरन उसे नशा करवाया। नशा होने के बाद बेहोशी की हालत में आरोपी युवक ने नाबालिग से छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया।
विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के चुगंल से निकलने के बाद नाबालिग नशे की हालत में अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी माँ को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद माँ अपनी नाबालिग बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।