देश की सुरक्षा और शहीदों का सम्मान किसी भी खेल या आर्थिक लाभ से कहीं बड़ा है : अमीन पठान

0
118

जयपुर। पाकिस्तान लगातार सीमा पार से आतंकवाद—घुसपैठ और देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है। ऐसे समय में भारत-पाकिस्तान के बीच खेल मुकाबले आयोजित करना शहीदों और देशवासियों की भावनाओं का अपमान है। यह बात जयपुर में कांग्रेस पार्टी के खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कही।

पठान ने कहा है कि आज अगर किसी भी सिनेमा हॉल या फिर रेस्टोरेंट ने भारत—पाकिस्तान के बीच मैच का प्रसारण किया। हम वहां टीवी फोड़ देंगे। सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। लेकिन किसी भी सूरत पर मैच नहीं चलने देंगे।

उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ है और प्रधानमंत्री से भी यह मांग करते है कि वह आज होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करवाए। ताकि देश की जन भावनाओं का सम्मान हो सके।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद कर दिया है। उनका पानी रोक दिया गया है। यहां तक की पाक नागरिकों को वीजा तक देना बंद कर दिया है। लेकिन एशिया कप में भारत की टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रही है। जो पूरी तरह से गलत है। क्योंकि अब तक तो पाकिस्तान के आतंकवादियों की वजह से शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं की आंखों के आंसू तक नहीं सूखे हैं।

उनकी स्पष्ट मांग है कि बीसीसीआई और केंद्र की भाजपा सरकार इस मैच को रद्द करे तथा पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को पूरी तरह समाप्त किया जाए। राष्ट्र की सुरक्षा और शहीदों का सम्मान, किसी भी खेल या आर्थिक लाभ से कहीं बड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here