जयपुर। अग्रवाल समाज सेवा समिति झोटवाड़ा अग्रसेन जयंती पर भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा एवं नवनिर्मित अग्रवाल भवन का लोकार्पण 23 सितम्बर को करेगा। अध्यक्ष नटवर लाल गर्ग एवं महामंत्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज सेवा समिति झोटवाड़ा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकालेगा । परन्तु श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर का प्रथम नवरात्रि को 75 वाँ स्थापना दिवस होने के कारण यात्रा द्वितीय नवरात्रि यानि 23 सितम्बर को निकाली जाएगी।
इसी दिन समाज समिति के नवनिर्मित अग्रवाल भवन कालवाड़ रोड झोटवाड़ा का लोकार्पण समाजसेवी मुख्य अतिथि राजेंद्र केडिया करेंगे। जिसमें ओपी अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति एवं आनंद गुप्ता अध्यक्ष झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन वशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
समिति का नवनिर्मित अग्रवाल भवन आधुनिक सुविधा से युक्त होगा। जिसमें दो वातानुकुलीत हाल एवं 13 कमरे, एसी,लिफ्ट,कैमरे एवं वाई-फाई से युक्त होगा।समारोह में हजारों की संख्या में अग्रबंधु परंपरागत वेशभूषा में एवं स्त्रियां एक प्रकार की साड़ियों में शामिल होंगे।