जयपुर। राजधानी जयपुर में भक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 15 से 21 सितम्बर तक मेट्रो एन्क्लेव पार्क (फार्म), बी.एस. बाईपास, तरूक्षधाम नगर में आयोजित होगा। कथा का वाचन कथा प्रवक्ता एवं गोल्ड मेडलिस्ट वैदिक अमित आचार्य के सानिध्य में प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान भक्तगण भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का रसपान कर सकेंगे।
रविवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, महापौर सौम्या गुर्जर, रमेश भारद्वाज, प्रेम बाबू गुप्ता, संजय पथरिया, लोकेश शर्मा, रमाकांत कटरा और कैलाश नारायण शर्मा उपस्थित रहे।कथा में भागवत महात्म्य, श्रीकृष्ण जन्म, शुकदेव आगमन, ध्रुव-प्रहलाद चरित्र, अजामिलोपाख्यान, नृसिंह एवं वामन अवतार, राम अवतार, श्री कृष्ण अवतार, नन्दोत्सव, बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा, रुक्मिणी विवाह, महारास व रासलीला सहित शुकदेव-परिक्षित संवाद एवं अवसान का विवेचन होगा।
कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा से होगा कथा का शुभारंभ 15 से 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली कथा के शुभारंभ से पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो बिल्डरायश्वर मंदिर कांटोली से कथा स्थल तक जाएगी। सेवा व्यवस्था संयोजक रमेश भारद्वाज ने बताया कि इस सात दिवसीय आयोजन में हजारों श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कथा का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।




















