आरडीटीएम 2025: पर्यटन व्यापार से संस्कृति तक, मंच ने दिया समग्र अनुभव

0
89
RDTM 2025: From tourism business to culture, the platform gave a holistic experience
RDTM 2025: From tourism business to culture, the platform gave a holistic experience

जयपुर। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुए राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 ने इस वर्ष पर्यटन व्यवसाय के अवसरों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और कला-संस्कृति के उत्थान को भी एक मजबूत मंच प्रदान किया। तीन दिवसीय आयोजन में जहाँ एक ओर खरीदारों और विक्रेताओं के बीच बी2बी मीटिंग्स ने व्यापारिक संभावनाओं को गति दी, वहीं दूसरी ओर मंच ने महिला उद्यमशीलता और सांस्कृतिक प्रतिभा को विशेष पहचान दी।

आरडीटीएम का यह संस्करण इस मायने में ख़ास रहा कि यहाँ जयपुर की युवा महिला उद्यमी शाम्भवी जोधा ने अपने स्टार्ट-अप के ज़रिए हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सॉल्यूशंस प्रस्तुत किए, जिसे उद्योग विशेषज्ञों और आगंतुकों ने खूब सराहा। उनकी उपलब्धि ने साबित किया कि राजस्थान की महिलाएँ भी पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नेतृत्व की नई राहें बना रही हैं। सीए तथा प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रांगदा शेखावत ने अपने हॉस्पिटैलिटी से जुड़े 70 से अधिक प्रोजेक्ट्स को शोकेस किया। साथ ही, पद्मश्री सम्मानित चित्रकार नवीन शर्मा ने अपनी अद्भुत चित्रकारी प्रदर्शनी के माध्यम से राजस्थान और भारतीय कला-संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।

आयोजन के अंतिम दिन एफएचटीआर प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा, आरडीटीएम 2025 ने राजस्थान पर्यटन की नई तस्वीर प्रस्तुत की है। यह केवल बी2बी प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि आधुनिक नवाचार, सांस्कृतिक धरोहर और महिला सशक्तिकरण का संगम बनकर उभरा है। इस संस्करण की खासियत रही कि इसमें जहाँ एक ओर महिला आर्टिज़न ने अपनी पारंपरिक कला और शिल्प से सबका दिल जीता, वहीं दूसरी ओर अग्रणी महिला उद्यमियों ने अपने अभिनव विचारों से पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नई दिशा दिखाई। इससे स्पष्ट है कि राजस्थान का पर्यटन भविष्य समावेशी, सशक्त और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने की ओर अग्रसर है।

आरडीटीएम के सफल समापन पर एफएचटीआर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र एस. शाहपुरा ने कहा, आरडीटीएम 2025 ने साबित किया है कि पर्यटन केवल व्यापार का माध्यम नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक पहचान को भी बढ़ावा देने का सशक्त मंच है। यह राजस्थान को एक समग्र और समावेशी पर्यटन डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में अहम कदम है।

आरडीटीएम का यह पाँचवाँ संस्करण महिला उद्यमियों और कलाकारों की भागीदारी से और भी प्रभावशाली बना। आयोजन ने स्पष्ट किया कि राजस्थान का पर्यटन भविष्य केवल धरोहर और परंपरा तक सीमित नहीं है बल्कि नवाचार, समावेश और अवसर की नई राहें भी खोल रहा है। इस मंच ने यह संदेश दिया कि राजस्थान का पर्यटन केवल विरासत और परंपरा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें नवाचार और आधुनिकता की भी उतनी ही जगह है। महिला आर्टिज़न और उद्यमियों की उपस्थिति ने आयोजन को समावेशी और प्रेरणादायक बनाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और व्यावसायिक अवसरों के संतुलन ने आरडीटीएम को एक सम्पूर्ण अनुभव का रूप दिया। निस्संदेह, यह संस्करण राजस्थान को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर और मज़बूती से स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here