साइबर धोखाधड़ी का शातिर अपराधी भानु प्रताप सिंह गिरफ्तार

0
101
Cyber ​​fraud accused Bhanu Pratap Singh arrested
Cyber ​​fraud accused Bhanu Pratap Singh arrested

जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साइबर धोखाधडी के शातिर अपराधी भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके बैंक खाते में साइबर धोखाधड़ी से 50 लाख रुपये का लेन-देन होना सामने आया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साइबर धोखाधड़ी के शातिर अपराधी भानु प्रताप सिंह निवासी फागी जयपुर ग्रामीण हाल बगरू को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित भानु प्रताप सिंह द्वारा आदित्य इंटरप्राइजेज के नाम से एक फर्म बनाई। जो अनजान लोगो से मोबाइल पर सम्पर्क कर उन्हे शेयर मार्केट में राशि निवेश करने पर कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपनी बातो में उलझाकर अपनी फर्म के खाते में रुपये डलवा कर साइबर धोखाधड़ी करता था।

आरोपित के बैंक खाते की जांच करने पर पाया गया कि पिछले सात दिवस में उसके बैंक खाते में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये करीब 50 लाख रुपये की राशि जमा हुई है। आरोपित के बैंक खाते पर अलग-अलग राज्यों से साइबर क्राइम पोर्टल पर पांच शिकायत साइबर फ्रॉड की दर्ज है। आरोपित भानु प्रताप सिंह पर पूर्व में भी एक प्रकरण फर्जी सीमे बेचने का दर्ज है। जिसमें वह गिरफ्तार होकर जमानत पर चल रहा है। आरोपित साइबर अपराध का आदतन अपराधी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here