जयपुर पुलिस के कार्य और उनकी जांबाजी पर बनेगी फिल्म

0
196
A film will be made on the work and bravery of Jaipur police
A film will be made on the work and bravery of Jaipur police

जयपुर। जयपुर पुलिस के कार्यों और उनकी जांबाजी पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। वहीं इस फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा कि केस की जांच के दौरान पुलिस को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। किस तरह वे अपराधी को पकड़ने में कामयाब होते हैं।

इसके चलते सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने फिल्म का पोस्टर विमोचन किया। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक मोहसिन खान हैं। पोस्टर विमोचन के दौरान थिएटर आर्टिस्ट राजीव महर्षि एडवोकेट और फिल्म में एसपी की भूमिका निभा रहे सीनियर कलाकार दीपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

लेखक और निर्देशक मोहसिन खान ने बताया कि यह फिल्म एक हत्या मिस्ट्री पर आधारित है। जिसे जयपुर पुलिस सुलझाती है। कहानी में दिखाया जाएगा कि केस की जांच के दौरान पुलिस को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। किस तरह वे अपराधी को पकड़ने में कामयाब होते हैं। साथ ही फिल्म में एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया गया है। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से जयपुर की लोकेशन पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here