निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन

0
109

जयपुर। आयुर्वेद दिवस 2025 की थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए एवं पृथ्वी के कल्याण के लिए” के तहत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर ने ग्राम पंचायत समिति जालसू एवं वेदांत महाविद्यालय मुकुंदपुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सोमवार को आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 600 रोगियों ने लाभ लिया।

शिविर का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग द्वारा किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को आयुर्वेदिक उपचार एवं परामर्श प्रदान करना था ताकि वे प्राकृतिक और सुरक्षित चिकित्सा पद्धतियों से स्वास्थ्य लाभ उठा सकें। इस अवसर पर रोगियों को न केवल परामर्श दिया गया बल्कि आवश्यक औषधियां भी निशुल्क वितरित की गईं।

कार्यक्रम में प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रोफेसर मोहरपाल मीना, डॉ. रीतेश रामनानी, डॉ. सुभाष यादव सहित विभाग के पीएचडी एवं पीजी शोधार्थी और अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से सेवा प्रदान करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रोगियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और उन्हें उपयुक्त उपचार का सुझाव दिया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ आयुर्वेद के प्राचीन और वैज्ञानिक ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। शिविर में शामिल लोगों ने इस सेवा को अत्यंत लाभकारी बताया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं।

संस्थान की टीम ने डॉ. आर. एन. यादव, निदेशक वेदांत एजुकेशन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here