जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बारां टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खेड़ला जागीर तहसील छीपाबड़ौद के सूरजमल मालव सरपंच(प्रशासक)उसके (दलाल) रामकल्याण मेघवाल को परिवादी से उसके भतीजो का नाम राशन कार्ड में सही करवाने एवं स्वयं के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त (60 हजार ) परिवादी के खाते में जमा करवाने की एवज में 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बारां टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भतीजो का नाम राशन कार्ड में सही करवाने एवं स्वयं के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त (60 हजार) परिवादी के खाते में जमा करवाने की एवज में सरपंच (प्रशासक) सूरजमल मालव 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी की टीम ने रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया, जिसमें सरपंच की ओर से 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी बारां टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सरपंच सूरजमल मालव एवं उसके दलाल रामकल्याण मेघवाल को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।